सहारनपुर। 25 मई को सूफियान पुत्र गफार उर्फ नानू निवासी मानकी थाना देवबंद ने अज्ञात अभियुक्तों पर उसकी ई-रिक्शा व मोबाइल लूटने के संबंध मंें थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरतारी के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिये थे, जिसके अंतर्गत थाना बडगांव के प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राकिब पुत्र हारून निवासी ग्राम हरडाखेडी थाना चिलकाना, सत्यम पुत्र मिथुन निवासी ग्राम हरडाखेडी थाना चिलकाना व प्रियांशु उर्फ पेन्चू पुत्र बबलू निवासी ग्राम हरडाखेडी थाना चिलकाना को राणा ब्रिक फील्ड सिरसली कला रोड से गिरतार कर लिया। जिनके कब्जे से लूट का ई-रिक्शा व मोबाईल बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमंे में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी। पूछताछ करने पर अभियुक्त राकिब ने बताया कि हम तीनो को पैसो की जरूरत थी। इसलिये हमने योजना बनाकर 25 मई को सूफियान को महेशपुर के पास रोककर डरा धमका कर उसका मोबाइल और ई-रिक्शा लूट लिया था। जिसे आज पुलिस ने बरामद कर लिया है। लुटेरो को गिरतार करने वाली पुलिस टीम में अतिरिक्त निरीक्षक मीरपाल तेवतिया, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक शहरोज आलम, कांस्टेबल सन्नी व होमगार्ड सतीश शामिल रहे।