सहारनपुर। महानगर के एलपीजी लिक्विड पेट्रोलियम गैस एवं पैट्रोल से चालित ऑटो रिक्शा चालकों ने यातायात प्रभारी निरीक्षक एवं आरटीओ विभाग से जुड़ी अपनी समस्याओं को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी देवमणि भारतीय से भंेट की और अपनी समस्याओं के संबंध मंे मांग पत्र सौंपा।
आरटीओ ने ऑटो चालकों के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं का विधि संगत समाधान सुनिश्चित शीघ्र करने के साथी कोविड-19 संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान ऑटो चालकों को शासन से आदेश मिलने पर 2 साल का अतिरिक्त एक्सटेंशन अतिरिक्त वृद्धि देने का मानवीय आधार पर करने का आश्वासन दिया।
आरटीओ देवमणि भारतीय ने टेंपो चालकों के प्रतिनिधिमंडल को कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुसार सभी टेंपो चालक निर्धारित चालक यूनिफार्म पहन कर ही टेंपो का संचालन करें। प्रभावित एलपीजी एवं पेट्रोल चालित ऑटो चालकों के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे नीतू सिंह, राकेश कुमार, रवि कुमार कमल एवं मोहसिन आदि ने आरटीओ को अपनी समस्याओं से रूबरू कराते हुए
बताया की सभी टेंपो चालको ने एक मुश्त 15 साल का टैक्स आरटीओ विभाग में जमा कर रखा है लेकिन इसके बाद भी टेंपो चालको को ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं उनके स्टाफ का अमला घंटाघर सहित महानगर के कई प्रमुख चौराहों पर एलपीजी में पेट्रोल से चलने वाले ऑटो रिक्शा को रोककर उनके पीछे लगे डालो को जबरन वेल्डिंग कराकर बंद कराया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ड्राइवर साइड की खिड़की खुद टेंपो चालक बंद करने को तैयार हैं लेकिन एक वक्त में सिर्फ तीन सवारी बैठाकर टेंपो चालकों को अपने परिवारों का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। आरटीओ के आश्वासन के बाद संतुष्ट होकर टेंपो चालक उनके कार्यालय से वापस लौट गए।