मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय, विम्स मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वी.जी.आई. मेरठ, एवं रेडक्रॉस सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्त्वाधान में संस्थान में एक ‘वृहद रक्तदान शिविर’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमे संस्थान प्रबंधन, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए 268 यूनिट रक्तदान किया इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने संस्थान परिसर में हाथों में तख्तियां लेकर लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया । रक्तदान कर लोगो के जीवन को बचाने की शपथ दिलायी ।
श्रीवैंकटेश्वरा संस्थान के ब्लड बैंक ब्लड सेन्टर में आयोजित ‘वृहद रक्तदान शिविर’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, रेडक्रॉस दिल्ली से डा. अनुराग, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सी.इ.ओ. अजय श्रीवास्तव, एम.एस. डा. आई बी. राजू, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. गरिमा भटनागर आदि ने फीता काटकर एवं सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया । इसके बाद शुरू हुए ‘मेगा रक्तदान शिविर’ में सबसे पहले प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी एवं सी.इ.ओ. अजय श्रीवास्तव ने रक्तदान किया । इसके बाद नर्सिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर , प्रबंधन के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान करते हुए 268 यूनिट रक्तदान कर लोगो का जीवन बचाने की शपथ ली।
संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि मतदान, गौदान (गाय-दान), कन्यादान को हमारे देश में ‘श्रेष्ठ दान’ माना गया है पर ‘रक्तदान’ को ‘सर्वश्रेष्ठ’ दान की श्रेणी में रखा गया है, क्योकि इसके द्वारा आप जरूरतमंद को नया जीवन देते है । उन्होंने सभी से स्वयं रक्तदान करने के साथ-साथ दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने की अपील की । डा. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय एवं आधिकारिक प्रतिनिधि समूह चेयरमैन ने कहा कि – “रेड क्रॉस सोसायटी ऑफ इंडिया” के साथ मिलकर पूरे देश में “रक्तदान जागरूकता शिविर” आयोजित करेगा।इस अवसर पर नर्सिंग डीन डा. एना एरिक ब्राउन, डा. ओमप्रकाश गोसाई, डा. अश्विन सक्सेना, डा. कीर्ति पसरीचा, डा. सची अहलावत, रेडक्रॉस सोसायटी से डा. अनुराग सिंह, डा. स्नेहा गौतम, डा. नौशाद, हॉस्पिटल मार्केटिंग निदेशक एम. ए.चौधरी, डा. एल.एस.रावत, फरहीन, नर्सिंग हेड ज्योति वाजपेयी, मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।