
मेरठ। सूरजकुण्ड स्थित गुरू बृहस्पति देव मंदिर का 23 वां स्थापना महोत्सव सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य यजमान जयकिशन शर्मा, एड0 संजय शर्मा (पूर्व महामंत्री), अजय शर्मा, राजीव शर्मा (एड०), राहुल शर्मा (एड0) मेरठ व उनका परिवार रहा । इस अवसर पर अर्चना तिक्खा, नमिता शर्मा, शशि शर्मा, छवि शर्मा एवं शिखा शर्मा, अल्पना शर्मा (एड०), वाणी वत्स, आध्या वत्स, कुश वत्स, आदित्य वत्स, परी वत्स ने भी कार्यक्रम में बढ चढकर भाग लिया तथा पं0 रविशास्त्री ने पूजा सम्पन्न करायी और इस अवसर पर सैकडो श्रृद्धालुगण को मनोकामना दीप भी वितरित किये गये तथा भण्डारे व प्रसाद का वितरण कार्यक्रम भी किया गया ।