सहारनपुर। विश्व हिन्दू महासंघ के कपिल मोहड़ा ने कुछ संस्थाओं पर फर्जी आयु प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग खिलाड़ियों व छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है और खेल कोटे में नौकरी पाकर उनके हकों को छीनने का काम कर रहे है। उन्होंने शासन-प्रशासन से ऐसी संस्थाओं की गहनता से जांच कराने की मांग की, ताकि खिलाड़ी हतोत्साहिति न हो सकें।
कपिल मोहड़ा आज यहां आवास विकास स्थित श्री हरि मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। बजरंग दल के पूर्व विभाग संयोजक कपिल मोहड़ा ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व विश्व हिन्दू महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय के वीसी को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें महाराज सिंह डिग्री कॉलेज के एक विद्यार्थी द्वारा आयु के फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर स्नातक में प्रवेश लिये जाने का मामला उठाया था।
उन्होंने बताया कि इसी विद्यार्थी द्वारा वर्ष 2017 में भी स्नातक मंे प्रवेश लिया गया था, तब उसके द्वारा प्रस्तुत किए दस्तावेज व वर्तमान में प्रस्तुत किए गए दस्तावेजांे में लगभग 13 साल का अंतर पाया गया।
श्री मोहड़ा ने बताया कि यह विद्यार्थी 2017 में भी कॉलेज की ओर से बॉडी बिल्डिंग में यूनिवर्सिटी गेम में प्रतिभाग कर चुका है और वर्तमान में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पुनः प्रवेश प्राप्त कर विगत् फरवरी माह में कालीकट यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिभाग करने हेतु गया, जहां पर आयु प्रमाण पत्रों में शक होने पर खेलने नहीं दिया गया, जिस कारण यूनिवर्सिटी की छवि राष्ट्रीय पटल पर धूमिल हुई है।
साथ ही ऐसे खिलाड़ी द्वारा एक पात्र खिलाड़ी व एक पात्र विद्यार्थी के हक का भी हनन किया गया है। कपिल मोहड़ा ने बताया की दिसंबर 2021 में भी एक संस्था के विरुद्ध आंदोलन किया गया था तथा 2022 में भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पूरे मामले की जांच की मांग की गयी थी, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नही की गयी। कपिल मोहड़ा ने बताया कि ऐसे खिलाड़ी केंद्र के सरकारी विभागों में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से खेल कोटे के अंतर्गत भर्ती है, उनकी गहनता से जांच हो।
कपिल ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और उसे बड़े तंत्र का खुलासा होगा। बैठक में विहिम से दुष्यंत चौधरी, अंकित पंवार, चेतन शर्मा, नीटू, हिमांशु, नितिन पंवार, वासु, नवीन आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।