मेरठ। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति परिषदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में वेदव्यासपुरी, मेरठ में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक भव्य बुद्ध वंदना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना से हुई। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री मनोज ने वेदव्यासपुरी, मेरठ में अपने नए आवास में गृह प्रवेश किया । प्रांतीय महामंत्री भारत वीर ने कहा कि हमें तथागत गौतम बुद्ध के बताए हुए सदमार्ग पर चलना होगा और अंधविश्वास को त्यागकर वैज्ञानिक विचारों को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि केवल वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर ही हम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर, मान्यवर कांशीराम, संत कबीरदास और अन्य महान पुरुषों के सपनों को साकार कर सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सूरजमल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता उत्पन्न करते हैं ।
आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और ज्ञान के क्षेत्रों में प्रगति की दिशा में अग्रसर करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमें तथागत गौतम बुद्ध के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारकर समाज को सही दिशा में ले जाना चाहिए।
सुरेंद्र पाल सिंह ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया । सुरेंद्र पाल सिंह कहा कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होते रहने चाहिए ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाया जा सके।
इस अवसर पर चंद्रवेध, मनोज कुमार, नागेंद्र कुमार, आशुतोष आजाद, आयुष वीर, आयुषी भारती, अशोक कुमार, नरेंद्र कुमार, नागेंद्र सिंह, निशांत गौतम, नीरज सागर, डॉ. वीरपाल सिंह, जयपाल सिंह, बृजमोहन, सरेमवती, देवेंद्री, अभिषेक जायसवाल, राजकुमार सिंह, सुमन रानी, माला देवी, पूनम गौतम, सुभाष चंद्र गौतम, राजपाल सिंह, रंजन देवी, सुषमा रानी, सविता देवी, चमन लाल, चमन सिंह उपस्थित रहे। अंत में सभी ने गौतम बुद्ध के विचारों और सिद्धांतों को आत्मसात करने के संकल्प लिया।
Related Stories
November 22, 2024