मेरठ। बागपत रोड स्थित विघा नॉलि
मेरठ। बागपत रोड स्थित विघा नॉलिज पार्क में 70 यूपी वाहिनी एनसीसी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन एनसीसी कैडेटस् ने अपने दिन की शुरूआत पी टी एवं योग से की। सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में सीएचएम मुथप्पा, हवलदार दिवेन्द्र कुमार एवं हवलदार चैन सिंह ने कैडेटस् कोे चार कम्पनी एल्फा ब्रावो चार्ली डेल्टा में बॉटकर 5.56 एम एम इन्सास राईफल के खोलने व जोड़ने के बारे में विस्तारपूवर्क समझाते हुए कठिन अभ्यास कराया।
सूबेदार सुभाष चन्द के नेतृत्व में बीएचएम विनोद कुमार एवं सीएचएम पवन कुमार ने कैडेटस् को कम्पास को प्रयोग करने का तरीका सीखाते हुए उसके हिस्से पुर्जों एवं कम्पास की सहायता से दिशाओं की विस्तारपूवर्क जानकारी दी।
ज पार्क में 70 यूपी वाहिनी एनसीसी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन एनसीसी कैडेटस् ने अपने दिन की शुरूआत पी टी एवं योग से की। सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में सीएचएम मुथप्पा, हवलदार दिवेन्द्र कुमार एवं हवलदार चैन सिंह ने कैडेटस् कोे चार कम्पनी एल्फा ब्रावो चार्ली डेल्टा में बॉटकर 5.56 एम एम इन्सास राईफल के खोलने व जोड़ने के बारे में विस्तारपूवर्क समझाते हुए कठिन अभ्यास कराया।
सूबेदार सुभाष चन्द के नेतृत्व में बीएचएम विनोद कुमार एवं सीएचएम पवन कुमार ने कैडेटस् को कम्पास को प्रयोग करने का तरीका सीखाते हुए उसके हिस्से पुर्जों एवं कम्पास की सहायता से दिशाओं की विस्तारपूवर्क जानकारी दी।