मेरठ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना की तैयारी के संबंध में संबंधित नोडल अधिकारियो, एआरओ तथा मेरठ लोकसभा क्षेत्र व जनपद मेरठ की हस्तिनापुर, सरधना तथा सिवालखास से संबंधित लोकसभा क्षेत्र के समस्त प्रतिनिधि/प्रत्याशी के साथ बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्रत्याशियो के साथ मतगणना से संबंधित जानकारी साझा की गई तथा मतगणना केन्द्र पर की जा रही तैयारियो के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा उनके द्वारा उनकी जिज्ञासा का समाधान किया गया। उन्होने कहा कि समस्त मतगणना एजेंट समय से मतगणना स्थल पर पहुंचकर मतगणना कार्यवाही में सम्मिलित हो । समस्त पार्टी प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मतगणना की समस्त तैयारियां पूर्ण की जा रही है। उन्होने डीआईओ एनआईसी को निर्देशित किया कि मतगणना के दौरान कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए समस्त प्रत्याशी/प्रतिनिधि का आवश्यक प्रशिक्षण कराया जाये।
जिलाधिकारी ने मतगणना एजेंटो की विधानसभावार नियुक्ति व प्रशिक्षण, उनके पास जारी करना, मतगणना टेबिल, मतगणना में लगने वाले कर्मचारियो का प्रशिक्षण, काउंटिंग का राउंडवार एनाउन्समेंट, ऑब्जर्वर तथा आरओ के लिए व्यवस्थाएं, मतगणना की ससमय फीडिंग तथा उसका एनाउन्समेंट, पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती हेतु मतगणना टेबिल व कर्मचारियो का प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन सेंटर, साफ-सफाई, इंटरनेट, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, मतगणना स्थल पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, जलपान, बैठने की व्यवस्था, मीडिया सेंटर पर सुविधाएं आदि तैयारियो की समीक्षा करते हुये समस्त नोडल अधिकारियो को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्टेªट नारायणी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, समस्त एआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मेरठ लोकसभा क्षेत्र व जनपद मेरठ की हस्तिनापुर, सरधना तथा सिवालखास से संबंधित लोकसभा क्षेत्र के समस्त प्रतिनिधि/प्रत्याशी उपस्थित रहे।