नई दिल्ली एजेंसी। आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने तीस हजारी कोर्ट पहुंच गई हैं। सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। इससे पहले गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस आप सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर एम्स पहुंची थी। जहां उनका मेडिकल हुआ था। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद कल उन पर हुए हमले के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एफआईआर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार का नाम शामिल है। दिल्ली पुलिस हमले के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की जांच करने और उनके बयान दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री के घर जा सकती है। पुलिस ने उस कंपनी से भी मदद लेगी जिसने केजरीवाल के घर पर कैमरे लगाए हैं। महिला आयोग ने बिभव को तलब किया: बिभव कुमार के घर सिविल लाइन्स थाने की एक टीम को भेजा गया। हालांकि, वे अभी पंजाब में हैं, उनके दिल्ली लौटते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार सुबह समन भेजा था। बिभव को आज आयोग के सामने पेश होना है। घटना 13 मई को हुई थी, इसके 3 दिन बाद गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी), 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की 10 टीमें मामले की जांच कर रहींः पुलिस की करीब 10 टीमें पूरे मामले की जांच कर रही हैं, जिनमें से चार टीमें आरोपी केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक बिभव कुमार पंजाब में हैं। एनसीडब्ल्यू चीफ बोलीं- अगर सीएम दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा- श्जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो हमने स्वतरू संज्ञान लिया। मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उनसे बाहर आकर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया। मुझे लगता है वह सदमे में थीं, क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा। रेखा शर्मा ने कहा- श्स्वाति एक सांसद हैं जो हमेशा महिलाओं के मुद्दों को उठाती रही हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं, और आप बाहर आएं और शिकायत करें।बहुत देर तक सोचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी वह हमें कल मिल गई है, स्वाति मालीवाल ने कल पुलिस से बात की और पुलिस ने थ्प्त् दर्ज कर ली है।विभव ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है, आज मेरी टीम फिर से नोटिस जारी करने गई है। अगर मुख्यमंत्री इसमें दोषी पाए जाएंगे तो पुलिस और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।16 मिनट पहलेस्वाति ने कहा- मेरे साथ जो हुआ बहुत बुरा था, पढ़ें पूरा बयान… 17 मिनट पहले स्वाति के साथ बदसलूकी के केस को समझिए 13 मई की सुबह 9रू34 बजे दिल्ली के सीएम आवास से पुलिस के पास एक फोन आया। कॉलर ने सिर्फ एक लाइन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया, श्हमें सुबह 9रू34 बजे एक च्ब्त् कॉल मिली। कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ ब्ड आवास के अंदर मारपीट की गई है। उसके बाद लोकल पुलिस और ैभ्व् ने कॉल का जवाब दिया। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस आईं। हालांकि, इस मामले में उनकी ओर से उस समय कोई शिकायत नहीं दी गई। 14 मई को संजय सिंह ने कबूल किया कि मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता हुई। उन्होंने मीडिया से कहा, श्13 मई को बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई। सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं। इस बीच मुख्यमंत्री के च्। बिभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की।