मेरठ। सच्ची सहेली ,मेरठ प्रशासन और एसबीआई फाउंडेशन की मदद से पीरियड फेस्ट यानी महावारी मेला का आयोजन किया। सच्ची सहेली दिल्ली से काम कर रही एक संस्था है जो कि 10 सालों से काम कर रही है।
तेजगढ़ी से पैदलयात्रा शुरू होकर चौधरी चरणसिंह विश्वविघालय में समाप्त हुई। रैली में 1500 छात्र-छात्राओं और 100 शिक्षकों ने भाग लिया। रैली में छात्राओं ने महावारी पर छुप-छुप कर बात करने की बजाए हम खुल कर बात करेंगे।
सभी ज़ोर-शोर से “हम बोलेंगे मुँह खोलेंगे, तभी जमाना बदलेगा’ जैसे नारे लगाते हुए चले। इस पैड यात्रा का उद्देश्य था मासिक धर्म के परिप्रेक्ष्य में नकारात्मकता व भ्रांतियों को तोड़ना, साथ ही यह बताना है कि मासिक धर्म सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है कोई शर्म की बात नहीं है।
28 मई को अंतराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है, । सच्ची सहेली इसी उपलक्ष में मेरठ प्रशासन और सरकारी स्कूलों के साथ मिलकर रैली निकाली। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पीरियड फस्ट की गतिविधियों का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मासिक स्वास्थ्य जागरूकता और स्वच्छता अभ्यासों को बढ़ावा दिया गया। मेले में मनोरंजन के लिए कई तरह की स्टॉल्स भी लगाई गई । सच्ची सहेली की स्टाल पर माहवारी और किशोरावस्था से संबंधित जानकारियां दी गई। सच्ची सहेली एनजीओ की संस्थापक डॉक्टर सुरभि सिंह ने बच्चों के मन से महावारी को लेकर शर्म और डर को हटाने के लिए प्रेरणा भी दी । कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने सच्ची सहेली के इस क़दम की सराहना की । उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बात करना कितना अहम है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वाईस चेयरमैन प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा शिक्षा ही शक्ति है ।
Related Stories
November 22, 2024