सहारनपुर। औद्योगिक इकाईयों में विद्युत ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर मेटेनेंस समेत कई मांगों को लेकर आईआईए का प्रतिनिधि मण्डल पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता इं.एसके अग्रवाल से मिला और समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण करने की मांग की।
दिल्ली रोड स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना के नेतृत्व में आईआईए प्रतिनिधि मण्डल ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता से भेंट की और देहरादून रोड़, नवादा रोड़, यूपीसीडा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र, कामधेनु उद्योग नगर, जनता रोड़, दिल्ली रोड़, इंडस्ट्रीयल स्टेट व बेहट रोड़, गंगोह, देवबंद आदि में स्थित औद्योगिक इकाइयों की विद्युत ट्रिपिंग की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में शटडाउन का समय दोपहर 1.00 बजे से 1.30 बजे तक या फिर सायं 5.00 बजे होना चाहिए, ताकि औद्योगिक इकाइयों में विद्युत सप्लाई बाधित न हो सकंे। उन्होंने इकाईयों के बाहर लगे ट्रांसफार्मर की समय-समय पर मेटेनेंस कराने की मांग की। चैप्टर सचिव अशोक छाबडा ने बताया कि नवादा रोड़ औद्योगिक क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों की विद्युत सप्लाई पेपर मिल रोड़ बिजलीघर 132 केवीए एवं सरसावा बिजलीघर 132 केवीए से मानकमऊ फीडर 33 केवीए से जुडा हुआ था, ताकि एक फीडर की सप्लाई बाधित होने पर दूसरे फीडर से विद्युत सप्लाई मिल सकें। परन्तु वर्तमान में मानकमऊ फीडर 33 केवीए को सरसावा बिजलीघर 132 केवीए से जोड दिया गया है और तभी से नवादा रोड़ औद्योगिक क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को विद्युत ट्रिपिंग की समस्याओं का सामना करना पड रहा है। विद्युत ट्रिपिंग होनें के कारण सें वहां पर स्थापित हीट प्रोसेसिंग औद्योगिक इकाईयों को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा हैं। उन्होंने नवादा रोड़ औद्योगिक क्षेत्र को पूर्व की भांति पेपर मिल रोड से जोड़े जाने की मांग की। मुख्य अभियंता इं.एस.के.अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने-अपने औद्योगिक क्षेंत्रो के उद्यमियों के साथ समय-समय पर बैठक अवश्य करें, ताकि उनकी समस्याआंे का समाधान वहीं पर किया जा सकंे।
उन्हांेने बताया कि विद्युत विभाग उद्यमियों को निर्बाध विद्युत सप्लाई देने के लिए सभी औद्योगिक क्षेत्रों के फीडर पर शीघ्र ही आरएमयू लगवानें जा रहा हैं ताकि एक फीडर की सप्लाई बाधित होती है तो दूसरें फीडर से उस औद्योगिक क्षेत्र को जोड़कर विद्युत सप्लाई दी जा सकें। साथ ही गंगोह रोड फीडर को दो भागों में विभाजित किया जा रहा हैं।
बैठक में कोषाध्यक्ष राही मक्कड़, उपायुक्त उद्योग वी.के.कौशल, एस.ई ईडीसी-प्रथम एमके अहिवार, एसई ईयूडीसी-द्वितीय ए.के. कौशल, अवधेश कुमार नगरीय प्रथम, विवेक पटेल ग्रामीण-प्रथम, अविनाश कुमार नगरीय-द्वितीय, राहुल गौतम ट्रांसमिशन-प्रथम, धर्मेंद्र सिंह ट्रांसमिशन-द्वितीय, एके वर्मा, देवबंद आदि मौजूद रहे।