
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13 वीं पुण्यतिथि ‘जंगल जल पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवसके रूप में बनाई। जिसमें ग्राम दशरथपुर में बृजेश पंडित के आवास पर हवन किया । बाबा टिकैत को याद करते हुए किसानों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि की । वहां पर प्रशांत सकौती व प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार करनावाल ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के आंदोलन वह उनके संघर्ष को याद करते हुए चर्चा की ।
करनावल में प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार करनावल के आवास पर यज्ञ किया। जिसमें उनको याद करते हुए कहा गया कि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत हमें लड़ना सीख गए ।
कंकरखेड़ा स्थित गौरव इलम सिंह के आवास पर यह हवन किया गया और बाबा महेंद्र सिंह टिकैत को याद किया गया । बहादुरपुर में मास्टर सुभाष सिंह के आवास पर यज्ञ किया गया। घोपला में विजयपाल सिंह के आवास पर यज्ञ किया गया । और बाबा को याद किया गया और सभी कार्यकर्ताओं ने किसानों ने संकल्प किया कि बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत के बताए हुए रास्ते पर हमें चलना होगा।
राजकुमार करनावल प्रशांत सकौती, सुभाष चंद्र ,डॉक्टर विकास कैलाश चपराना, उज्जवल स्वरूप, तेजवीर सिंह चौधरी, महकार सिंह दौराला ,कैलाश चपराना मौजूद रहे।
किसान भूनी टोल प्लाजा से सिसौली के लिए रवाना
सरधना। चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की तेहरवी पुण्यथिति के उपलक्ष में आयोजित मुख्य कार्यक्रम संकल्प दिवस में हिस्सा लेने जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता ,किसान भूनी टोल प्लाजा पर भारी संख्या में एकत्रित हुए। किसानों कार्यकर्ताओं के भारी जमवाड़े के कारण भूनी टोल प्लाजा कुछ देर के लिए फ्री करना पड़ा । मेरठ शामली हाईवे पर भी जाम की स्थिति बन गई । भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की भाकियू कार्यकर्ता किसान की समस्याओं को लेकर संघर्षरत एवं प्रतिबद्ध है। जल्द किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का निदान कराया जायेगा । जल्द ही गन्ना भुगतान के लिए एक बड़े आंदोलन का बिगुल फूंकने का आव्हान किया । जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की सिसौली पहुंचकर किसानों ने हवन यज्ञ ने आहुति दी । उसके उपरांत मेरठ के कार्यकर्ताओं ने 101 यूनिट रक्तदान किया । सभी ने महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत के दिखाए रास्ते पर चलने एवम जल जंगल जमीन पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया । इस दौरान रामबोस दबथुवा,अनूप यादव, मदणपाल , नरेश मवाना, देशपाल, मोनू, हर्ष चहल, बबलू, मान सिंह, प्रिंस बुलेट, उत्तम , सुनील, सत्येंद्र तालियांन , मनोज, सोनू, विपिन, राहुल, डीके, विनोद, ऋषिपाल, अशफाक, प्रीत यादव, मोहित यादव, विपिन, इकराम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।