मेरठ। सदर बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा अक्षय तृतीया कार्निवल शॉपिंग (8 से 10 मई तक ) के आयोजन को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन जैन अतिथि भवन दुर्गाबाड़ी मंदिर पर किया गया । प्रेसवार्ता में सदर बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जैन (बंटी) ने बताया कि पौराणिक काल से अक्षय तृतीया का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन सोना चांदी की खरीदारी का अपना विशेष महत्व होता है ग्रहों के अनुसार ये दोनों धातु समृद्धि व मंगल का विस्तारक मानी गई है। अक्षय तृतीया स्वयं सर्वश्रेष्ठ मुहुर्त होता है।
इसी उपलक्ष्य में अक्षय तृतीया शॉपिंग कर्नीवल का आयोजन किया है जोकि किसी भी सर्राफा व्यवसाय में होने वाला ऐसा पहला आयोजन है और हमने अपने प्रत्येक ग्राहक को अपने बाजार में प्रत्येक खरीद पर उपहार से सम्मानित करने का फैसला लिया है। महामंत्री अंकित सिंघल ने बताया कि इस अक्षय तृतीया शॉपिंग कार्निवल की तैयारी के लिए सदर के सभी सर्राफा व्यापारियों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ ज्वैलरी आप सभी के लिए तैयार कराई है ।
युवाओं के लिए लाईट वेट, ज्वैलरी की पूरी रेंज बनाई है जो आप सभी का मन मोह लेगी आपके बजट के अनुरूप रहेगी। बाजार में बीआईएस मानको पर खरा उतरते हुए एचयूआईडी का माल प्राप्त होगा।
सदर बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन शुद्धता की गारन्टी उच्चतम क्वालिटी देने को तत्पर है। इस अवसर पर बाजार का पूरी तरह से सजाया गया है।
प्रैसवार्ता में कार्यक्रम संयोजक चौ. विनेश सिंह तोमर, दिनेश भारद्वाज, दीपक जैन, सुनील जैन, नीरज राठौर कोषाध्यक्ष विकास जैन, शम्मी, सपरा, अंकुर जैन, मृदुल जैन, अनिल वर्मा, विपुल अग्रवाल, जे.पी. राठौर सहित सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।