
मेरठ। दशमेश कन्या इन्टर कॉलेज, कंकरखेड़ा -मेरठ के वर्ष 2024 मे इन्टर एवं हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में टाप करने वाली छात्राओ को विद्यालय की प्रबन्ध समिति प्रेजिडेंट मनजीत सिंह कोछड़, मैनेजर नवनीत सिह ढिल्लो, प्रधानाचार्य पिंकी पवार ने प्रतीक चिह्न एव पुरूस्कार से सम्मानित किया। इन्टरमीडिएट मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ क्रमश कु. टीना ने 92 प्रतिशत , कु. हिना सैफी ने 90 प्रतिशत एव कु. आयुशी शर्मा ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल मे क्रमश
कु. राधिका ने 88-33ःप्रतिशत कु. दीपिका ने भी 88.33 प्रतिशत एव कु. अमृत कौर ने 86.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी छात्राओं को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य पिंकी पवार ने छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करी। उक्त अवसर पर दशमेश पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा आनन्द,एव विद्यालय की अध्यापिकाएं उपस्थित रही।