मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पी जी कॉलेज मेरठ तथा भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा, मेरठ के बीच एक समझौता ज्ञापन किया गया है। यह समझौता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता मलिक तथा सचिव,(भा.वि.प.) पंकज अग्रवाल के बीच तथा इनोवेटिव स्टीटचेरी सेन्टर की कोऑर्डिनेटर प्रो. सोनिका चौधरी एवं अधीर मांगलिक, भारत विकास परिषद के समक्ष किया गया।
यह समझौता आने वाले विगत पांच वर्षो (2029) तक निरंतर चलता रहेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय तथा आस- पास की छात्राओं एवं महिलाओं के लिए रोजगारपरक सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र चलाना है जिससे कि वह अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर धनोपार्जन कर सकें। इसमें ममता कुमारी, डॉ श्वेता त्यागी, हिमानी विश्नोई तथा छाया मलिक उपस्थित रहे।
Related Stories
November 22, 2024