मेरठ। मदन मोहन विद्या मंदिर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, परिसर में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से विद्यालय के बच्चों के लिए संरक्षण संस्कार शाला रखी गई।
कार्यक्रम में साध्वी अंबिका तथा उनके साथ आए हुई बहनों ने विद्यालय के बच्चों को छोटी छोटी कहानी व एक्टिविटी द्वारा अच्छे आचरण व बुरे आचरण का अंतर बताया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के बारे में बताया कि हम कैसे अपने आस पास के वातावरण को कैसे स्वच्छ रखें व छोटी छोटी वस्तु जिन्हें हम फेंक देते है उनका उपयोग कैसे करें तथा अपनी अपनी जीवनशैली को कैसे आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य शर्मिष्ठा भाटी ,साध्वी अंबिका का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में सविता ,बलबीर, प्रीति, आशा,जागृति, सीमा ,हेमलता, राखी , दीप्ति , जयश्री , सुधा, प्रियंका ,शिखा ,पूजा, अनुज, उदित, डबल सिंह ,अनुराधा, सुंदरी ,सुधा, रामगोपाल उपस्थित रहे।