मेरठ। सर्कुलर रोड, मेरठ कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में (श्रमिक दिवस) सहायक कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित करते हुए, शिक्षकों व छात्रों ने दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं (वस्त्र, साबुन, सर्फ, तेल, टूथपेस्ट, टूथब्रश, खाद्य सामग्री इत्यादि) का योगदान दिया ।
इस अवसर पर रूट्स किंडरगार्टन में सहायक कर्मचारियों के मनोरंजन हेतु म्यूजिकल चेयर गेम आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें डॉली प्रथम, मधु द्वितीय एवं बीना तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता रहीं। इसके साथ ही नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में अपने मनोभावों को व्यक्त करते हुए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। विद्यालय निदेशिका डॉ. हिमानी अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह ने विजेता कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को श्रमिक दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि सभी कर्मचारी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इनके योगदान के बिना किसी भी संस्थान की उन्नति संभव नहीं है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर, वर्षा अग्रवाल, विनी दयाल एवं नीरजा सक्सेना का सहयोग रहा।