मेरठ। लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तीनों प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोकी। भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल में दक्षिण विधान सभा के नूरनगर, लिसाड़ी, सरायकाजी में जनसम्पर्क किया। उसके बाद कचहरी में अधिवक्ताओं ने जनसम्पर्क करके वोट मांगे। बच्चा पार्क से भारत माता चौक, आबूलेन बाजार, फव्वारा चौक, धानेश्वर चौक, थाना सदर बाजार ,बिल्वेश्वर मंदिर तक रोड शो निकाला। इस दौरान जगह जगह भाजपा प्रत्याशी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान सांसद कांता कर्दम, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल,राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी डॉ सरोजिनी अग्रवाल, मेयर हरीकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, कमज दत्त शर्मा, विनय प्रधान, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा, पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने पल्लवपुरम से रोड शो शुरू किया। उन्होंने पल्लवपुरम, पल्हैड़ा, सोफीपुर, बेगमपुल चौराहा,सोतीगंज, जली कोठी, खैरनगर, बुढाना गेट, हापुड अडड़ा, नई सड़क, जैदी सोसाईटी, नौचंदी,
शम्भूनाथ द्वार,गोलाकुआ, लिसाड़ी गेट थाना रोड, कांच का पुल, फत्तेउल्लापुर रोड़, नूरनगर, भूमिया का पुल, ब्रहमुपरी, बागपत रोड, रोहटा रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो करके लोगों से वोट देने की अपील की।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल चौधरी, अंकित शर्मा, गौरव शर्मा, सन्नी, सम्राट मलिक, ओमप्रकाश महामना, हरप्रीत आहूजा, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी ने नौगजा पीर मदरसा, जाहिदपुर, गैस गोदाम, हंमायुनगर, समर गार्डन, नूर नगर पुलिया, अंजुम पैलेस, टयूबवेल तिराहा, ओडियन सिनेमा, मेट्रो प्जाला, ईदगाह चौराहा, रेलवे रोड चौराहा, मछेरान, जली कोठी, इंद्रा चौक,शाहपुर, इमलियान, हापुड अडड़ा, शम्भूदास गेट, करीमनगर , जाकिर हुसैन कॉलोनी, आरटीओ मोड, आवास विकास चौराहा, शेरगढी कुटी पर बाबा साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया।