सहारनपुर। सामान्य प्रेक्षक संकेत एस भोंडवे आईएएस एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई।
कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि 85 वर्ष से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं हेतु संबंधित सहायक रिटर्निग ऑफिसरों द्वारा पोलिंग पार्टियों का गठन कर 10 अप्रैल से कार्य समाप्ति तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।
इसके लिए सभी राजनीतिक दल अपना पोलिंग एजेंट नियुक्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवगत कराया कि घर घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डाले जाने के लिए जनपद में 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 377 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 188 है जिनके लिए 28 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। जिलाधिकारी में प्रेक्षक को बताया कि मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण भी चल रहा है उन्होंने सभी प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि वह व्यय संबंधी रजिस्टर भी समय-समय पर चेक करवाते रहें।
उन्होने कहा कि जिन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र में आपराधिक प्रकरणों की जानकारी दी व उसे नियमानुसार प्रकाशित कराकर जमा करा दें।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि ईवीएम की कमीशनिंग के लिए भी अपने प्रतिनिधि अवश्य नियुक्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रत्याशी को नामांकन से लेकर मतगणना तक सम्पूर्ण निर्वाचन के लिए 95 लाख की अधिकतम व्यय सीमा निर्धारित की गई है।
सभी प्रत्याशी धारा 127 (क) का अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ संबंधित को अवगत भी कराएं। अगर किसी प्रत्याशी या किसी को कोई समस्या या सुझाव है तो हमें अवगत कराए।
उन्होंने सभी से चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराने के लिए सहयोग की अपील की। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट उत्सव आनंद, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, एमसीएमसी सहप्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष सपा चौ.अब्दुल वाहिद, अब्दुल गफूर, जिलाध्यक्ष अपना दल राजकुमार पंवार, जिलाध्यक्ष आप विशाल गौतम, निर्दलीय प्रत्याशी शबनम कुरैशी, भाजपा से विरेन्द्र पुण्डीर, योग चुघ सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।