मेरठ। श्री मारुतिनंदन सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा व्रतोत्सव तिथिपत्र विमोचन एवँ श्री सुन्दरकाण्ड पाठ सम्पन्न’ मंगल पांडेय नगर स्थित शिवम गर्ल्स हॉस्टल के प्रांगण में श्री मारूति नंदन सुन्दरकाण्ड समिति मेरठ द्वारा व्रतोत्सव तिथिपत्र का विमोचन समिति अध्यक्ष ताराचंद वर्मा एडवोकेट, डॉ कपिल सेठ,श्री एस डी कुमार एडवोकेट, एवँ ललित कुमार शैल द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
विमोचन से पूर्व समिति के श्री पिंटू वर्मा ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एस डी कुमार के यजमानत्व में श्री सुन्दर कांड पाठ का शुभारंभ छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,लोग कहते है जिसे राम का दीवाना भजन गाकर समिति अध्यक्ष ताराचंद वर्मा ने किया। दौलत के पीछे मत भागना ज्यादाउचित नहीँ,मिलती है प्रेमियों की संगत कभी कभी। चढ़ती है राम नाम की रंगत कभी कभी भजन से सुभाष जी नेश्री बजरंगबली के चरणों मे उपस्थिति दी।
हारमोनियम पर अशोक ने सारे तीर्थ धाम तुम्हारे चरणों में हे बालाजी प्रणाम तुम्हारे चरणों में भजन गाकर गुणगान किया। सनी सक्सेना नेष्जो सुख पाए राम नाम मे, वो सुख नहीं अमीरी में,मन लागा यार फकीरी में भजन से अपनी हाजिरी लगाई।समिति द्वारा सहयोगी धर्मप्रेमी बंधुओं को श्री राम लला जी का चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया। संचालन ललित कुमार शैल ने किया। समारोह में पधारे सैंकड़ों श्रद्धालु धर्मप्रेमी बंधुओं को भोजन प्रसाद की व्यवस्था एस डी कुमार के सौजन्य से की गई। समारोह में संजय शर्मा, हरिओम वर्मा, मुकेश यादव, सतेंद्र चौधरी, संजय गांधी, राकेश, अशोक, अजय गोयल, हरीश कुमार, नीटू, विक्रम त्यागी आदि रहे।।समिति अध्यक्ष ताराचंद वर्मा जी ने सभी उपस्थित श्रद्धालु जनों का आभार व्यक्त किया।