मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ. सी.वी. रमन सभागार में ‘हैल्थ अवेयरनैस वीक’ के समापन समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, डीन डॉ. अतुल वर्मा, डीन एकेडमिक डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. रोहन त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
विश्व स्वास्थय दिवस (2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक) के अवसर पर वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्सेस एवं वी.जी.आई. मेरठ के संयुक्त तत्वाधन में पाँच दिवसीय (2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक) ‘हैल्थ अवेयरनैस वीक’का आज शानदार समापन हुआ। इस हैल्थ अवेयरनैस वीक में राष्ट्रीय स्वास्थय संगोष्ठी, पोस्टर प्रदर्शनी, गुप्त एवं चर्मरोग की सटीक जाँच एवं प्रभावी उपचार, नशा मुक्त भारत एवं भ्रूण हत्या निषेध विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।
समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेता छात्र-छात्राओ को समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी के साथ मिलकर स्मृति चिन्ह एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में आज अन्तोदय तक स्वास्थय सेवाओ की पहुँच स्थापित हो चुकी है। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि केन्द्र सरकार की ‘आयुष्मान भारत’ जैसी शानदार स्वास्थ्य योजनाओं से आज गरीब आदमी भी लाखों रूपये का महंगा इलाज ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त करा सकते हैं। इस दौरान सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, हॉस्पीटल सी.ई.ओ. एच.पी. सिंह, एम.ए. चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आई.बी. राजू, कुलपति डॉ. ए.के. शुक्ला, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय, डॉ. प्रज्ञा कुशवाह (एच.ओ.डी.), डॉ. रोहन त्यागी, डॉ. अर्जुन पोसवाल, डॉ. दिक्षा अग्रवाल, डॉ. जूही कैथवास, डॉ. अनूप तिवारी, डॉ. सोहेल अहमद, डॉ. मनिक त्यागी, डॉ. प्राची त्यागी, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. राजेश सिंह मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. बी.एस. त्यागी, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. शालिनी गुप्ता, डॉ. राहुल शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।