पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहा उपज संगठन, उपज मवाना तहसील कार्यकारिणी का गठन ।
मवाना। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के आह्वान पर मवाना तहसील कार्यकारिणी का गठन, शपथ ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन गुरुवार को एएस इंटर कॉलेज मवाना में किया गया।
इस दौरान पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मनोनयन पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपज मवाना तहसील पत्रकार संगठन कार्यकारिणी टीम ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, महामंत्री ललित ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष जयवीर त्यागी, ताज मौहम्मद, जिला मंत्री आशीष चौधरी, जिला प्रवक्ता अरुण सागर, सुदेश यादव एवं संरक्षक मोमीन चौहान को फूलों की माला, पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) संगठन के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी की टीम ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित वरिष्ठ पत्रकार तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा को तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपते हुए मनोनयन पत्र सौंप कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया, तो वहीं तहसील मवाना की नवनिर्वाचित टीम में तहसील उपाध्यक्ष इसरार अंसारी, महामंत्री अमित शर्मा, उप महामंत्री राहुल बिल्टोरिया, कोषाध्यक्ष सोनू भड़ाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन देशवाल, प्रवीण उपाध्याय, सचिन कश्यप, कुलदीप भारद्वाज, वंश गौतम, शोहिद सैफी, शाहिद अली, रवि गौतम, सचिव शुभम अग्रवाल, गय्यूर अली, लोकेंद्र सिंह, अमित कांबोज , मीडिया प्रभारी संचित अरोड़ा, कानूनी सलाहकार डाक्टर असलम एडवोकेट, सलाहकार योगेश शर्मा, व्यवस्था प्रमुख रजनीश विश्वकर्मा, कृष्ण अवतार, अंकुश शर्मा एवं जिला सचिव मनोज कुमार, अखिल गौतम, राहुल राणा तथा जिला उप सचिव रोहित कुमार आदि उपज संगठन से जुड़े पत्रकारों का सम्मान करते हुए तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा समेत सभी उपज मवाना टीम को मनोनयन पत्र सौंप अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में एएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने कहा कि पत्रकारिता का पेशा काफी जटिल और कठिनाइयो से भरा है लेकिन लोकतंत्र में सर्वोपरि माने जाने वाला एवं हर पहलू पर समाज में खबर को सच्चाई के साथ उजागर करने वाला धर्म पत्रकारिता है। समापन से पहले उपज संगठन के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने शपथ ग्रहण दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक मोमीन चौहान एवं संचालन डाक्टर जमील शाद ने किया।