स्वतंत्र देव सिंह ने पत्रकारों से कहा विपक्षियों के चेहरे पर भ्रष्टाचार के काले धब्बे ।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री व लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी दलों के गठबंधन को ठग गठबंधन बताते हुए कहा कि हरेक के चेहरे पर भ्रष्टाचार के काले धब्बे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की 140 करोड़ जनता के परिवारों को बचाने की लड़ रहे हैं।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज यहां दिल्ली रोड स्थित एक वैंकंट हॉल में पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में मोदी सरकार देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रही है। जबकि 2014 में देश एवं 2017 में उत्तर प्रदेश की स्थिति से हर कोई वाकिफ है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा इंडी गठबंधन बनाया गया है जो पूर्णरूप से ठग गठबंधन है और पूर्णतः विपक्षी दलों के चेहरों पर भ्रष्टाचार के काले धब्बे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को बचाने के समर्थन में विपक्षी दल रैली करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप दिल्ली में गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं।
जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं तथा बिहार में आरजेडी ने तथा महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं। यह कैसा गठबंधन है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद व विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य है कि मोदी को गालियां दो, धर्म को गालियां दो और जमकर घोटाले करो तथा कार्रवाई होने पर अदालत में जाओ तथा कोर्ट से राहत न मिलने पर जनता को भ्रमित करो कि लोकतंत्र खतरे में है तथा सभी चोर-चोरे मौसेरे भाई एक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि देश में शक्ति का अपमान किया जा रहा है।
अपराधी शेखजहां पर कार्रवाई होने का विरोध करते हैं तो वहीं उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन संस्.ति को गोलियां देनी, रामचरित मानस के अपमान और घोटालों पर चुप रहने तथा देवी-देवताओं के नाम पर चुप्पी साधना इनकी नीयत में शामिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की टैक्स की रिकवरी को कोर्ट ने सही ठहरा दिया है। जबकि इंडी गठबंधन व विपक्षी दल इसे अनुचित ठहरा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी से आज तक अनेक घोटाले किए हैं और परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा मुखिया रामचरित मानस का अपमाने कर ने वाले अपनी पार्टी के एक नेता पर चुप्पी साध लेते हैं तथा परिवारवाद की राजनीति को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में मोदी सरकार ही देश की रक्षा और लोकतंत्र को बचाने का काम कर रही है। इस दौरान नगर विधायक राजीव गुम्बर, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, महापौर डा. अजय सिंह, जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, क्षेत्रीय मीडिया सह प्रभारी गौरव गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी विपिन चौधरी, शैलेंद्र भूषण गुप्ता मौजूद रहे।