वर्ल्ड डेस्क। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने रूस की राजधानी मॉस्को के पास कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि 22 मार्च को हथियारों से लैस आतंकी मॉस्को के पास स्थित क्रास्नोगोर्स्क सिटी हॉल में घुस गए थे। वहां मौजूद भीड़ के ऊपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
आतंकियों ने हॉल में पेट्रोल बम फेंककर आग भी लगा दी। बताया जा रहा है कि इस हमले में अब तक 80 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति पुतिन ने एकतरफा जीत हासिल कर सत्ता पाई है। मॉस्को के पास जहां ये हमला हुआ वहां क्रास्नोगोर्स्क में कॉन्सर्ट हॉल और शॉपिंग सेंटर दोनों हैं। हमले के सामने आए वीडियो में सिटी हॉल में आग लगी दिखाई दी है।
रूस के उप प्रधान मंत्री ने शनिवार को उनसे मुलाकात के बाद कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल पर हुए घातक हमले के घायल पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। रूसी समाचार एजेंसियों ने तात्याना गोलिकोवा के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति ने सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और डॉक्टरों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। पुतिन ने अभी तक हमले पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।
महासचिव ने अपने उप प्रवक्ता फरहान हक के माध्यम से शोक संतप्त परिवारों और रूसी संघ के लोगों और सरकार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। सुरक्षा परिषद ने जघन्य और कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की निंदा की है। परिषद के सदस्यों के अनुसार, आतंकवाद के इस कृत्य के परिणामस्वरूप दर्जनों लोगों की गंभीर क्षति हुई।
पीड़ितों के परिवारों और रूसी लोगों के प्रति उनकी गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की गई है।