लूटा गया सरिया, नगदी, बाइक, पिकअप समेत असलाह बरामद, पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने हाईवे से सरिया लूटने वाले अंतराजनपदीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरतार कर उनके कब्जे से लूटा गया सरिया, नगदी, बाइक, पिकअप तथा अवैध असलाह बरामद किया है जबकि दो आरोपी पुलिस गिरत से बाहर है। आठो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय पेश कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है।
एसपी देहात सागर जैन ने थाना परिसर पत्रकार वार्ता के दौरान लुटेरो का खुलासा करते हुए बताया कि थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव पुडैन निवासी शुभम त्यागी ने गत 18 मार्च को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि वह दिल्ली हरिद्वार निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर .ष्ण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ठेकेदार का कार्य करता है और गांव बसेड़ा के निकट सामान का स्टोर बना रखा है। इसके रखरखाव के लिए दो चौकीदार भी रखे हुए हैं। विगत 17 मार्च की रात्रि दर्जनों अज्ञात बदमाशों ने चौकीदारों को बंधक बनाते हुए स्टोर से करीब 8 लाख रुपए का सरिया चोरी कर लिया था। पुलिस ने तत्काल लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के खुलासे को लेकर पुलिस की टीम गठित की थी। शुक्रवार सुबह गांव सरसीना के निकट थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध, निरीक्षक सतपाल भाटी एसएसआई ओमेंद्र मलिक उप निरीक्षक असगर अली पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान पुराने सरिया से भरी एक पिकअप को रोक कर चेकिंग की गई और चालक से पूछताछ में संतोष जनक जवाब न मिलने के कारण थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने हाईवे से सरिया लूटने की घटना को कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर छः हजार सात सौ रुपये की नगदी, 10 कुंतल लूटा हुआ सरिया, तीन तमंचे 315 बोर, 6 कारतूस, एक बोलोरो, एक छोटा हाथी तथा तीन मोटर साइकिल बरामद की गयी। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम करण, साहिल, मनीष, राम प्रकाश, पिंटू, शादाब, जितेंद्र, जगत सिंह बताते हुए यह भी बताया है कि घटना को हम 10 आरोपियों ने अंजाम दिया था दो साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। एसपी देहात ने बताया कि दो और आरोपियों की गिरतारी के लिए टीमें दबिश दे रही है उन्होंने बताया कि आरोपियों का पूर्व में भी लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास रहा है जो जनपद मुजफरनगर, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद सहित अन्य जनपदों में भी घटनाओं को अंजाम देते हैं।